पटना (PATNA) : शहर के 10 सर्कुलर राबड़ी आवास में एक महिला अपनी फरियाद लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंची. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए 10 सर्कुलर से होटल मौर्या के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान गेट पर हाथ जोड़े महिला को देखकर वे उनसे मिले और उनकी बातें सुनी. फिर संबद्ध् अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान जल्दी करने को कहा.
लापता बेटे के लिए गुहार
महिला का कहना है कि उनका बेटा 25 दिनों से लापता है. उन्होंने इस संबंध में शास्त्री नगर थाना में याचिका दायर तो की है लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उनका यह भी कहना है कि इस मामले में अगर किसी मंत्री का संज्ञान मिलेगा तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. तेजस्वी यादव ने महिला की बात को ध्यान से सुना और फिर आवश्यक निर्देश दिए.
Recent Comments