टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. लखीमपुर हिंसा केस में आरोपी आशीष मिश्रा 130 दिनों से जेल में बंद हैं. हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष को जमानत दी है. 18 जनवरी 2022 को आशीष की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित किया था, जिसके बाद आज फैसला सुनाया गया है. माना जा रहा है कि कल आशीष जेल से बाहर निकल सकते हैं.
SIT ने 5000 पन्नों की चार्जशीट की थी दाखिल
लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने 5000 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट को सौंपी थी. इस चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था. बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें आशीष मिश्रा पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी ठार से किसानों को कुचल दिया था. इससे गुस्साई भीड़ नें चार लोगों की हत्या कर दी थी. इसमें आशीष का ड्राइवर भी शामिल था.
Recent Comments