टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस सुनवाई के दौरान कोर्ट का फैसला आने तक कोर्ट ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में सभी तरह के धार्मिक पहनावे पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

कोर्ट ने मीडिया से रिपोर्टिंग ना करने की अपील की

बता दें कि हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट की बड़ी बेंच में सुनवाई चल रही है. इस बेंच में हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस ऋतु राज अवस्थी की अध्यक्षता में जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं. सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने मीडिया से अपील की है कि कोर्ट के आदेश को बिना देखे बहस के दौरान कोर्ट द्वारा की गई किसी भी टिप्पणी को रिपोर्ट ना करें. पूरे आदेश के बिना कोई भी अखबार, सोशल मीडिया या कहीं भी इसकी रिपोर्टिंग ना किया जाए.