टीएनपी (TNP DESK) : प्रो हॉकी लीग के लिए घोषित भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में ओलिंपिंयन निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और तेज तरार फारवर्ड खिलाड़ी संगीता कुमारी शामिल हैं.
हॉकी इंडिया ने सेामवार को भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएएच प्रो लीग के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. झारखंड में तीनों खिलाड़ी 26 और 27 फरवरी को स्पेन के खिलाफ होने वाले मैचों में भरतीय टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगी. गौरतलब है कि निक्की और सलीमा सीनियर प्लेयर हैं और भारतीय टीम की नियमित सदस्य भी है. वहीं संगीता कुमार जूनियर प्लेयर हैं और उन्हें पहली बार सीनियर की टीम में शामिल किया गया.
Recent Comments