टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कोविड के केस में लगातार कमी आ रही है. ज्यादातर हिस्से में स्थिति सामान्य है. ऐसे में उन सुविधाओं और सेवाओं की फिर से बहाली की जा रही है, कोविड केस बढ़ने पर जिन पर रोक लगी थी. सरकारी सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक नागर विमानन मंत्रालय ने कोविड मामलों में लगातार गिरावट देख कर स्वास्थ्य मंत्रालय से परामर्श किया. 15 मार्च से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की सहमति इस परामर्श के बाद बन गई है. हालांकि इस बाबत अब तक कोई अधिकारिक निर्णय की सूचना नहीं जारी की गई है.
इंतजार खत्म : 15 मार्च से शुरू हो सकती हैं नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
.jpeg)
Recent Comments