टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बुधवार को ईडी अधिकारी नवाब मलिक के घर पहुंचे. वहां से पूछताछ के बाद अधिकारी उन्हें ईडी ऑफिस ले गए. ऑफिस में भी उनसे घंटों पूछताछ चली. इसके बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. नवाब मालिक को ईडी द्वारा अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों को लेकर तलब किया गया था. गिरफ्तारी के बाद नबाव मलिक को मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.

देवेन्द्र फडणवीस ने लगाए थे आरोप  

नवाब मलिक की गिरफ़्तारी के बाद ईडी ऑफिस के बाहर एनसीपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने नवाब मालिक का संबंध अंडरवर्ल्ड के साथ होने का आरोप लगाया था. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक के परिवार वालों ने दाऊद इब्राहीम के लोगों से बहुत ही सस्ते दामों में जमीन खरीदी है.