टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है. रूस ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के इस घोषणा के बाद यूक्रेन में कई धमाके हुए हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन हथियार नहीं डालता, तो युद्ध को टाला नहीं जा सकता है. पुतिन ने कहा कि अगर बीच में कोई भी देश आता है तो अंजाम बुरा होगा.

“मौत और तबाही का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ रूस होगा”  

पुतिन के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस हमले में होने वाले सभी मौतों और तबाही का सिर्फ और सिर्फ रूस जिम्मेदार होगा. अमेरिका और इसके सहयोगी देश एकजुट होकर इसका जवाब रूस को देंगे. बाइडेन ने कहा कि पूरी दुनिया के लोग यूक्रेन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.  

20 हजार भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे

वहीं भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक में इस स्थिति को जल्द से जल्द काबू में करने का सुझाव दिया गया. बता दें कि भारत के 20 हजार छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की लगातार कोशिश भारतीय सरकार के द्वारा की जा रही है. युद्ध घोषणा के बाद यूक्रेन ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. ऐसे में भारत की अपने नागरिकों को वापस लाने की कोशिश कमजोर हो रही है. लेकिन, भारतीय सरकार की ओर से लगातार कोशिशें जारी हैं.