टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - सेंट्रल रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल सेंट्रल रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पद के लिए भर्तियों निकाली है. बता दें कि पदों की संख्या कुल 20 है. इन पदों पर भर्ती के लिए सेंट्रल रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और उम्मीदवार मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in से आवेदन भर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2022 है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई / डिप्लोमा / बीएससी डिग्री का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया (Selection process)
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन रेलवे written exam और इंटरव्यू के आधार पर करेगा.
आवेदन शुल्क (Application fee)
एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, अल्पसंख्यक या ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपए जमा करना होगा. वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
Recent Comments