टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : जैसे-जैसे सोशल मीडिया की ओर लोगों का रुझान हो रहा है, वैसे–वैसे लोग इसका गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं. इससे किसी का नुकसान भी हो रहा है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां ऑनलाइन गाय खरीदने के चक्कर में एक किसान को 34 हजार रुपए का चूना लग गया. यह मामला तब सामने आया जब नागपुर के रहने वाले 67 वर्षीय किसान ने पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. परसिवनी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि खंडाला गांव का रहने वाला किसान सुखदेव पांडुरंग गुरवे ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है, जिस व्यक्ति के खिलाफ किसान ने शिकायत किया है उसने फेसबुक पर अपना नाम सोनू कुमार बताया था.
फेसबुक पर 58 हजार रुपए में दो गायों का था ऑफर
दरअसल, किसान गुरवे को फेसबुक पर एक ऑफर मिला था जिसमें उसे 58 हजार रुपए में डॉ गाय मिलेंगे. इस ऑफर से प्रभावित होकर फेसबुक पर दिए गए विज्ञापन पर गुरवे ने संपर्क किया. यह विज्ञापन सोनू कुमार ने दिया था. गुरवे और सोनू के बीच गायों को लेकर सौदा तय हुआ. इसके बाद किसान ने तीन किस्तों में सोनू के बैंक अकाउंट में 34 हजार रुपए डाल दिए. इसके बाद सोनू ने जवाब देना बंद कर दिया. इससे गुरवे को संमझ आया कि कुछ तो गड़बड़ है, उसके साथ फ्रॉड हुआ है. इसके बाद उसने जाकर ठाणे में शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर ये धोखाधड़ी का कोई नया मामला नहीं है. पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. इसलिए ऐसे किसी भी ऑफर से सतर्क रहने की जरूरत है.
Recent Comments