भागलपुर(BHAGALPUR): कुछ दिन पहले यह मामला सामने आया था कि पुलिस ने मर्डर केस के मुख्य आरोपी को पहले कोर्ट के बाहर मछली-भात खिलाया, फिर कोर्ट में पेशी की. इसके बाद आज फिर सजौर थाना पुलिस ने मर्डर केस के आरोपी को पहले दही-चूड़ा खिलाया. फिर उसे कोर्ट में पेश किया. इसे पुलिस की लापरवाही भी कह सकते हैं. दरअसल, मर्डर केस के आरोपी को यूं खुले आम नही घुमाना चाहिए. ना ही उसे खिलाने के लिए होटल ले जाना चाहिए. क्योंकि, यहां कोई घटना घट सकती है. आरोपी के साथ-साथ यहां पीड़ित पक्ष भी रहते हैं. कहीं दोनो यहां भीड़ ना जाय, कहीं यहां गोली न चल जाए इसका पुलिस को ध्यान रखना चाहिए.