टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. इसके बाद हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद सॉरी भी लिखा है. जेपी नड्डा के अकाउंट से बाद में ट्वीट कर लिखा गया कि सॉरी, मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है.

बहरहाल, अब उनका ट्विटर अकाउंट फिर से ठीक हो चुका है. हैक के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए ट्विटर से बात की जा रही है.

यूपी चुनाव के पांचवे चरण कि वोटिंग आज

बता दें कि यूपी में पांचवे चरण कि वोटिंग चल रही है. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने हैक होने से पहले ट्वीट भी किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की थी. पांचवें चरण में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होने वाला है. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, रमापति शास्त्री, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना और जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के साथ ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल का भी फैसला आज के मतदान में ही होगा.