नालंदा (NALANDA) - नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के सैदनपुर गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार की बेटी दिव्या भारती यूक्रेन से रविवार को अपने वतन लौट आई है. सकुशल घर वापसी से माता-पिता के माथे पर चिंता की लकीर खत्म हो गई. माता-पिता से जैसे ही वह मिली, माता-पिता की आंख नम हो गई. दरअसल, दिव्या भारती यूक्रेन के वुकवोनिया यूनिवर्सिटी में 3rd में मेडिकल की छात्रा है. जो रूस के द्वारा यूक्रेन पर हुए हमले के बाद यूक्रेन के वुकवोनिया शहर में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी.
केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास की सराहना
केंद्र और राज्य सरकार के अथक प्रयास के बाद दिव्या भारती और उन जैसी सैकड़ो स्टूडेंट्स सुरक्षित वतन वापस लौट आए हैं. हालात सामान्य होने के बाद फिर से दिव्या यूक्रेन जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहतीं है. दिव्या के पिता कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि जब से युद्ध जैसे हालात टीवी पर दिखने लगे थे. तभी से चिंता बढ़ने लगी थी. लगातार वह अपनी बेटी से कॉन्टैक्ट में थे. 3rd ईयर का एग्जाम होने के कारण वह उस समय नहीं आ सकी थी. इसके लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद कहा. उन्होंने यह भी कहा कि बाकी जो बचे हिंदुस्तानी छात्र दोस्त और लोग बसे हैं, उन्हें भी सकुशल वापस लाया जाए. बाकी जो बचे लोग हैं वो काफ़ी परेशान हैं.
Recent Comments