कटिहार (KATIHAR) - कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के पचबर्गा गांव में मंगलवार देर रात बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग लग गई. घटना में दर्जन भर से अधिक घर जलकर खाक हो गए. इससे क्षेत्र पर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं आग से लाखों की क्षति होने की खबर सामने आई है. घटना की सूचना मिलने पर मनसाही, प्राणपुर और कटिहार से दमकल की गाड़िया को आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया. घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा. फिलवक्त मामले की जांच की जा रही है.
देखते ही देखते गांव में फैली आग
ग्रामीणों की माने तो बिजली के शॉर्ट सर्किट से फैजुद्दीन के घर से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते आग गांव में फैलने लगी. इस आग में इसहाक, मन्नान, सईदूउर सहित दर्जनों लोगों के घर जलकर खाक हो गए. घटना की सूचना के बाद पंचायत के जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में दमकल टीम की मदद की.
Recent Comments