टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच लगातार युद्ध खतरनाक होता चला जा रहा है. सभी देश रूस के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन में उतर रहे हैं. इसी कड़ी में Google ने भी रूस के खिलाफ एक्शन लिया है. गूगल ने रूसी मीडिया चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है. इसकी जानकारी खुद Google ने दी है. गूगल ने अपने प्ले स्टोर से RT News और Sputnik से जुड़े मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. इससे पहले YouTube ने भी इन दोनों मीडिया आउटलेट्स से चैनल्स को अपने प्लेटफॉर्म से बैन किया था.
Apple ने भी अपने कई सर्विस किये बंद
बता दें कि गूगल के साथ ही और भी कई टेक कंपनियों ने भी रूस के खिलाफ एक्शन लिया है. सबसे बड़ी मोबाईल निर्माता कंपनियों में शुमार Apple ने रूस में iPhones, iPads, Mac और अन्य हार्डवेयर उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है. रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के बाद कई देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी कंपनी एप्पल का यह फैसला आया है. एप्पल ने इससे पहले रूस में ‘एप्पल पे’ को भी बैन कर दिया और रूस के बाहर से ऐप स्टोर से स्पुतनिक और आरटी न्यूज़ जैसे रूसी ऐप को बूट किया है. इसके साथ ही एप्पल मैप्स पर यूक्रेन में लाइव ट्रैफ़िक को एप्पल ने अक्षम कर दिया है. एप्पल ने ये सारे फैसले यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन दिखते हुए लिया है.
Recent Comments