पटना (PATNA) - बिहार में बेरोजगारी के मुद्दे पर गुरुवार को राजद विधायकों ने सदन के बाहर बैनर पोस्टर के माध्यम से जमकर हंगामा किया. मौके पर मौजूद राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि लगातार सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को आइना दिखाया जा रहा है. लेकिन सरकार उनपर लाठीचार्ज करवा कर उनका मुंह बंद करवाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अवैध शराब खोजने के लिए तो ड्रोन और हेलीकाप्टर जैसे हाई कॉस्ट उपकरणों का इस्तेमाल कर करोड़ों राशि खर्च रही है. लेकिन बेरोजगारी पर सभी ने चुप्पी साधी हुई है.
Recent Comments