टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया के दिग्गज स्पिनर में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. वार्न के प्रबंधन ने इसे लेकर एक संक्षिप्त बयान जारी किया है और बताया कि उनका थाईलैंड के कोह समुई में संभवत: दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

इस बयान में कहा गया है कि शेन अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए. डॉक्टरों के लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. परिवार इस समय सभी से परिवार की गोपनीयता का अनुरोध करता है और समय आने पर और डिटेल प्रदान किया जाएगा.