समस्तीपुर(SAMASTIPUR)- समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी से 10 लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.जानकारी के मुताबिक मथुरापुर बाजार समिति में शनिवार की शाम बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने मुकेश केडिया के थोक गल्ला दुकान पर धावा बोला दिया. इसके बाद करीब दस लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की.
अपराधियों ने दुकान में घुसकर पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. फायरिंग की इस घटना में एक कर्मी को पैर में गोली लग गई. इस घटना की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. आनन-फानन में घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट कर तफ्तीश शुरू कर दी है. मौके पर डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी व्यवसायी के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
Recent Comments