टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब के अमृतसर में बड़ा हादसा हो गया है. बीएसएफ़ के मेस में गोली चलने से 5 जवानों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के खासा में अपनी ड्यूटी से परेशान एक बीएसएफ़ जवान ने सुबह-सुबह मेस में अपने ही साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इससे 5 जवानों की मौत हो गई. गोली चलाने वाले जवान ने बाद में खुद को भी गोली मार ली. इसमें उसकी भी मौत हो गई है. गोली चलाने वाले बीएसएफ़ जवान का नाम सत्तेप्पा बताया जा रहा है.
बीएसएफ़ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का दिया आदेश
इस फ़ायरिंग के बाद बीएसएफ़ मेस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जल्दी से घायलों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर बीएसएफ़ के एक अधिकारी ने कहा कि जो भी हुआ वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है. मरने वाले जवानों में हेड कॉन्स्टेबल डीएस तोरसाकार, हेड कॉन्स्टेबल बलजिंदर कुमार, कॉन्स्टेबल रतन चांद शामिल हैं.
Recent Comments