पटना (PATNA) - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को अचानक हड़ताली मोड़ स्थित धोबी घाट मछली मार्केट सहित जुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों से मिलने पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने स्थानियों से से बातचीत की. यहां रहने वाले लोगों की शिकायत थी कि सरकार उन्हें यहां से जबरदस्ती हटा रही है. इस मामले में तेजस्वी ने सीधे डीएम को फोन लगाया और डीएम ने रविवार शाम 5:00 बजे का समय इन लोगों को दिया है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं वह ठीक है लेकिन इनकी पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए. तेजस्वी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी कि लालू यादव की सरकार गरीबों की थी. लेकिन यह सरकार अमीरों की सरकार है.