भागलपुर (BHAGALPUR) - बीते दिनों भागलपुर में हुए बम धमाके की जांच अब एटीएस कर रही है. घटनास्थल से बम निरोधक दस्ता और एफ.एस.एल की टीम ने सेंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है. वहीं मामले के उद्भेदन के लिए देर रात पुलिस कप्तान बाबूराम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने काजबलीचक मोहल्ले के कई घरों में छापा मारा. घंटों चली छापेमारी में स्थनीय पुलिस और एसआईटी की टीम ने घटनास्थल के महज 20 मीटर की दूरी से अशोक मंडल और उसके बहनोई धनंजय मंडल के घर से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया.
बारूद, चुना, कील औऱ बम बनाने के अन्य सामान बरामद
मौके पर पुलिस ने दोनों ही घर से तीन अलग अलग प्रकार के बारूद, चुना, कील सहित बम बनाने में उपयोग होने वाला पतला रस्सी, रंगीन मिट्टी और प्रेशर कुकर भी बरामद किया है. देर रात जब पुलिस ने अशोक मंडल और उसके बहनोई धनंजय मंडल के घर मे छापेमारी की तो घर में ताला लगा था. घर में एक भी सदस्य मौजूद नहीं थे. हालांकि इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. पुलिस कप्तान बाबूराम ने जल्द ही मामले के तह तक जाने का दावा किया है. साथ ही धमाके में शामिल लोगों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है.
Recent Comments