टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से युद्ध चल रहा है. इसे रोकने की कोशिश दुनिया भर के कई देश देश कर रहे हैं. इसी बीच कूटनीतिक बातचीत से युद्ध रुकवाने की बात हमेशा से ही भारत सरकार ने कही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर रुसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से सीधी बातचीत की गुजारिश की है. ये बात प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से लंबी बातचीत के दौरान कही. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यह बातचीत फोन पर 50 मिनट तक चली.
बातचीत में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने का आग्रह किया है. वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सहयोग देने का आश्वासन दिया है. युद्ध शुरू होने के बाद ये दूसरी बार है जब दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच बात हुई है.
मोदी ने जेलेंस्की से भी की बात
रूसी राष्ट्रपति से बात करने से पहले सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी लंबी बातचीत की थी. इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से यूक्रेन के सुमी में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन सरकार से समर्थन की मांग की है. साथ ही, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत के लिए जेलेंस्की की सराहना भी की. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के चार शहरों में सीजफायर की घोषणा की है. पुतिन ने कीव, सुमी, खारकीव और मारियूपोल में युद्ध विराम का ऐलान किया है.
Recent Comments