पटना (PATNA) : बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की नई तारीख सामने आयी है. अब यह परीक्षा 30 अप्रैल के बजाय 7 मई, 2022 को होगी. आयोग की ओर से इस बाबत सूचना जारी कर दी गई है.
बता दें कि लगभग 800 सीटों पर चयन के लिए बीपीएससी ने पिछले साल विज्ञापन जारी किया था. विज्ञापन जारी होने क बाद विभिन्न विभागों की अधियाचना के आधार पर इसकी सीटें बढ़ती चली गईं हैं.
राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस सेवा, राज्य वित्त सेवा समेत विभिन्न संवर्ग के लिए यह संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित होगी. आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी. मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग की इस सिविल सेवा परीक्षा में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी आवेदन किए हैं.
Recent Comments