टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल से राज्य सभा के सांसद एके एंटनी ने राजनीति से सन्यास की ख्वाहिश जताई है. इस बाबत उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है. बता दें कि एके एंटनी का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है.

गौरतलब है कि राज्य सभा सांसद एके एंटनी 81 वर्ष के हैं. सांसद ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में बताया है कि राजनीति से सन्यास लेने के बाद व तिरूअनंतपुरम में शिफ्ट होंगे. इसीकारण आग्रह किया है कि फिर से उन्हें राज्य सभा नहीं भेजा जाए.