पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा में बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ आंकड़े पेश किये थे. इन आंकड़ों के जरिए उन्होंने सरकार के दावों को गलत बताया था. इसके बाद मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा प्रस्तुत किये गए आंकड़ों को गलत बताया है. मंत्रीजी द्वारा आंकड़ों को गलत करार दिए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सदन में मंत्री जी ने जो जवाब दिया है, उनका जवाब दोनों वेबसाइट पर अलग है और सरकार के मंत्री को अपने ही वेबसाइट के बारे में पता तक नहीं.

“मैं गलत हूं तो मुझपर कार्रवाई करें”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जो डाटा उन्होंने प्रस्तुत किया है, वो डाटा सरकार की ही वेबसाइट से निकाली गई है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा पेश किए गए आंकड़े आज तक गलत साबित नहीं हुए. मगर, अगर उन्हें लगता है कि आंकड़ें गलत हैं तो सरकार बता दें कि यह आंकड़े कैसे गलत हैं? अगर मैं गलत हूं तो मेरे पर कार्रवाई हो. लेकिन, इसके उलट मंत्री मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अभी तक माफी भी नहीं मांगी है और ना ही अपने बयान को वापस लिया है.

“माफी मांगे मंत्री”

मेरे आंकड़ों का सरकार के पास जवाब नहीं है. सरकार अपने ही आंकड़े को नहीं मान रही है जो कि उनके वेबसाइट से निकाला गया है. सरकार मेरे आंकड़ों को झूठा साबित करके दिखाएं. उन्होंने आगे कहा कि मंत्री का क्लास लगा है, इसलिए वह मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं.  इस मंत्रिमंडल में सिर्फ अज्ञानी भरे हुए हैं. अगर मैं गलत हूं तो मेरे ऊपर कार्रवाई की जाए. लेकिन अगर मंत्री गलत हैं तो वह इस्तीफा दे या फिर मांफी मांगे. जब सच बोलने वालों को सदन के अंदर अपमानित किया जाएगा तो लोकतंत्र का क्या मकसद रह जाएगा.