टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच चुके हैं. पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने रोड शो किया. पीएम मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन्दिरा ब्रिज सर्कल होते हुए भाट सर्कल से श्री कमलम में बीजेपी दफ्तर तक रोड शो किया. चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री के गुजरात पहुंचने पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
दो दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं प्रधानमंत्री
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर आज अहमदाबाद पहुंचे हैं. जहां वे गुजरात पंचायत महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) की इमारत का उद्धाटन कर इसे देश को सौंपेंगे. इसके बाद वे RRU के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. इन सब के साथ प्रधानमंत्री बीजेपी दफ्तर में विधायकों और नेताओं से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे.
Recent Comments