पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज जुम्मे की नमाज को लेकर हंगामा बढ़ता चला गया. दरअसल, विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने जुम्मे की नमाज के समय में आज बदलाव कर दिया. पहले जुम्मे के दिन 12:30 बजे के बाद विधानसभा में छुट्टी कर दी जाती थी. लेकिन, आज इसके समय को आगे बढ़ा दिया गया. स्पीकर ने कहा कि समय कम रहने के कारण ऐसा किया गया है.
स्पीकर के इस फैसले के बाद मुस्लिम विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मुस्लिम विधायक वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं. लेफ्ट के विधायक महबूब आलम और AIMIM के अखतरुल ईमान नारेबाजी कर रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
हंगामें को देखते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि विपक्ष के द्वारा ही शुक्रवार को समय बढ़ाने की मांग की गई थी. लेकिन, जब अब सतारूढ़ दल को अपनी बात कहनी है तो ये लोग हंगामा कर रहे हैं. ये इनकी दोहरी नीति है और कुछ नहीं. बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि अब जब गौशाला कई जमीन हड़पने का मामला है, इसलिए अल्पसंख्यक विधायक हंगामा कर रहे हैं.
Recent Comments