टीएनपी डेस्क (TNP DESK)  - सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बीमार कर्मियों को लेने जा रहा भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर “चीता” शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई. वहीं सह-पायलट के घायल होने की खबर सामने आ रही है. मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों बताया कि घायल सह-पायलट को चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया है.  एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन खराब मौसम के कारण नियंत्रण खो बैठा.  दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई.  अधिकारियों ने बताया कि बचाव दलों को रवाना कर दिया गया है जबकि हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची