टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा ही रिश्ते खराब रहे हैं. दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर कई सारे प्रतिबंध लगाये हुए हैं. ऐसे में पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की ओर से एक सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट ने उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया है, जो उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन है. पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि भारत की ओर से आ रहा 124 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक ऑब्जेक्ट पाकिस्तान के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास गिरा है. इसके गिरने से नागरिकों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, पाकिस्तान ने ये भी कहा है कि इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
घटना 9 मार्च की बताई गई है
ये घटना 9 मार्च की बताई गई है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया को बताया कि मलबे की शुरुआती जांच से पता चला है कि भारत की तरफ से आया सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल थी. मगर, ये निष्क्रिय हो गया और इससे किसी कई जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से आए इस ऑब्जेक्ट ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है.
विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक को किया तलब
इस मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसे भारत की आक्रामकता बताया है. उन्होंने कहा कि भारत को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से जवाब आने के बाद हम अगला कदम उठायेंगे. इस मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के राजनयिक को आज तलब किया और इस घटना के पार्टी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. हालांकि, भारत की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Recent Comments