गोपालगंज(GOPALGANJ)- बरौली थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी दो हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व एक पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. हालांकि एक तस्कर कार्बाइन लेकर फ़रार होने में सफल रहा है. वहीं  पुलिस ने  गिरफ्तार तस्कर को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.
एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
दरअसल इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि बरौली थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के माडनपुर नहर के पास कुछ हथियार की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने  मौके पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को आते  देख तस्कर ने भागने की कोशिश की.  लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर दो तस्कर कर्णपुरा ग़ांव निवासी शिव शर्मा के बेटे दिनेश शर्मा  व जनार्दन शर्मा के बेटा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर के पास से बेचने के लिए लाये गए एक देसी कट्टा व एक पिस्टल के साथ 7.65 mm के दो जिंदा कारतूस को बरामद किया गया. वहीं उसका एक साथी लाल बाबु कार्बाइन के साथ फ़रार होने में सफल रहा. फिलहाल पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में  मिनी गन फैक्ट्री बनाने की बात कबूल की. उसके निशानदेही पर दिनेश के घर और जनार्दन के घर छापेमरी की गई.लेकिन छापेमारी के दौरान गन फैक्ट्री से कोई समान बरामद नहीं हुई क्योंकि पुलिस के पहुंचने के भनक लगते ही उसके परिजनों द्वारा सामान को हटा दिया गया. दिनेश के ऊपर पूर्व के ही अपराधिक दो मामले दर्ज हैं.वर्ष 2020 में  भी छापेमारी कर हथियार और अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाला मशीन को बरामद किया गया था.