टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : शुक्रवार देर रात दिल्ली से भीषण आग लगी की खबर है. दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके  में गोकुलपुरी स्थित झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई. आग से जलकर सात लोगों की मौत हो गई.

झुग्गियों में जैसे ही आग लगी, चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. सब तरफ अफरा तफरी सी मच गई. धुआं ही धुआं दिख रहा था. सूचना के बाद फायर बिग्रेड की दर्जन् भर गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. करीब 60 झुग्गियां जल गईं. वहीं सात लोगों की मौत आग से जल कर हुई.