टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल, पुलवामा और हंदवाड़ा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. वहीं एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है.  आईजीपी कश्मीर ने कहा- "हमने कल रात चार-पांच स्थानों पर संयुक्त अभियान चलाया था. अब तक जैश के दो आतंकवादी जिनमें एक पाकिस्तानी पुलवामा में मारा गया, लश्कर का एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारा गया. हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ हुई. एक आतंकवादी को भी जिंदा गिरफ्तार किया गया. " जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, "उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर अभियान शुरू किया गया, जिनमें से तीन मुठभेड़ में बदल गए."

गांदरबल मुठभेड़ : कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के सेरच इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी दी. प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है.

पुलवामा मुठभेड़ : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चेवा कलां इलाके में रात भर जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मारे गए उग्रवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. सूत्रों के मुताबिक, दो और आतंकियों के फंसे होने की बात कही जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की एक संयुक्त टीम ने चेवाकलां में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया. सूत्रों ने कहा, "जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई."

हंदवाड़ा मुठभेड़ : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि हंदवाड़ा के रजवार इलाके के नेचामा में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है. अब तक कश्मीर में रात के दौरान तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलवामा में दो और गांदरबल और हंदवाड़ा में एक-एक आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची