पटना (PATNA) - बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हुई तीखी बहस पर विपक्ष खूब मजे ले रहा है. इसी बीच स्पीकर विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को विधानसभा नहीं पहुंचे. इसको लेकर RJD के विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. राजद विधायक तो विधानसभा अध्यक्ष का पक्ष लेते हुए सीएम नीतीश कुमार को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. राजद विधायकों ने सदन के बाहर सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और सीएम से माफी मांगने को कहा.
"मनमर्जी से सदन चलाना चाहते हैं सीएम"
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ सीएम के व्यवहार पर चिंता व्यक्त करते कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के साथ है. सदन के भीतर विधानसभा अध्यक्ष को अपमानित करना मर्यादा के खिलाफ है. राजद विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने मनमर्जी से सदन चलाना चाहते हैं, जो संविधान के खिलाफ है. हमारी पार्टी संविधान बचाने के लिए काम करती है. गौरतलब है कि कल बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंहा ने अपने क्षेत्र लखीसराय के एक मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार से जवाब देने को कहा तो सीएम अध्यक्ष पर भड़क गए थे. जिसकी राजनीतिक दलों ने निंदा की है.
Recent Comments