टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने आज पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में पंजाबी में शपथ ग्रहण की. उन्हें गवर्नर बीएल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मान ने ईश्वर के नाम की शपथ लेने के बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. भगवंत मान के शपथ सामरोह के दौरान अरविंद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंच पर बसंती पगड़ी पहने नजर आए. उनके साथ दिल्ली सरकार के कई मंत्री भी स्टेज पर नजर आए. भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं.
जनता बनकर करेंगे जनता का काम : भगवंत मान
भगवंत मान ने अपने भाषण के दौरान कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, खेती, व्यापार, स्कूल, अस्पताल सबको ठीक करेंगे. उन्होंने कहा कि वे यहीं रहकर हम पंजाब का भला करेंगे. मान ने कहा कि हम जनता के जैसे हैं और जनता बनकर ही रहेंगे. बता दें कि खराब मौसम के कारण शपथ ग्रहण में देरी हुई. भगवंत मान को 12.30 बजे शपथ लेनी थी. मगर, वे 50 मिनट देर से स्टेज पर पहुंचे. अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम के कारण उन्हें खटकड़ कलां पहुंचने में देर हुई.
Recent Comments