पटना (PATNA) : आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम दानापुर के गोला रोड स्थित इंदिरा एन्क्लावे में सिवान में पदस्थापित जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के आवास पर छापेमारी करने पहुंची. सुबह से ही कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के आवास पर निगरानी विभाग की टीम छापेमारी कर एक-एक चीज़ की गहन जांच कर रही है.
इस अवसर पर निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक की छापेमारी में लगभग 53 लाख रुपए नगद, 5 लाख के पुराने नोट, 4 डीड के कागजात तथा 8-10 बैंक के पासबुक भी जब्त किए गए हैं. गौरतलब है कि कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद का सिवान से तबादला हो गया है और वो आज ही बख्तियारपुर में पदभार ग्रहण करने गए हुए हैं.
Recent Comments