टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जापान बुधवार रात तब हिल गया था जब अपने देश में लोग सो रहे थे या सोने की तैयारी में थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. भूकंप का केंद्र जापान की राजधानी टोक्यो के 297 किमी उत्तर-पश्चिम में था जो समुद्र से 60 किमी नीचे था. अब जापान में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई बाद में मौसम विभाग ने इसे वापस भी ले लिया. अब तक चार लोगों के मौत की खबर है. वहीं सौ से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि बुलेट ट्रेन पटरी से उतर गई. वहीं लगभग 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई. भूकंप के बाद रात में शहर में अंधेरा था. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने गुरुवार सुबह कहा कि भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 97 लोग घायल भी हुए हैं
कई बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है. तबाही का मंजर है. कई जगह सड़कें टूट गई हैं. कहीं घरों की टूटी दीवारें जमीन पर गिरी दिख रहीं तो कहीं खिड़कियों के टुकड़े.
Recent Comments