पटना (PATNA) : बिहार विधानपरिषद में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तमतमाई नजर आईं. मंत्री अशोक चौधरी के साथ पहले जम कर बाताबाती हुई. फिर वे दौड़ते हुए अशोक चौधरी के ठीक सामने वेल पहुंच गईं.
क्या है मामला
बिहार विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हुए बहस मामले पर गुरुवार को विवाद हुआ. राबड़ी देवी ने सवाल उठाया कि सदन बिना आसन कैसे चलाया जा सकता है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्ता पक्ष के अन्य पार्षद ने जब उनका विराध किया तो राबड़ी देवी ने उन्हें दलाल बता दिया. दलाल कहने पर जवाब में अशोक चौधरी ने राबड़ी को अनपढ़ कह दिया. इसके बाद राबड़ी देवी गुस्से में वेल में आकर बैठ गईं.
Recent Comments