पटना ( PATNA) -  बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार वासियों को होली की बधाई दी है. साथ ही कहा कि होली के त्यौहार को सभी राजनेता आपस में घुल मिलकर साथ में मनाएं.  मुकेश सैनी ने कल एक बड़ा बयान दिया था कि अगर तेजस्वी यादव बिहार में सरकार बनाना चाहते हैं तो ढाई साल के लिए वह स्वयं बने ढाई साल के लिए हम बने गरीब के बेटे को ढाई साल का मौका दे.  तब हम विचार करेंगे कि उनके साथ जाएंगे. लेकिन लालू जी मेरे दिल में बसते हैं.