टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को कहा कि मीडिया लोगों के जीवन को बदलने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है. पीएम मोदी ने मीडिया द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, योग, फिटनेस और 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' योजना को लोकप्रिय बनाने जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी पहल को बढ़ावा देने में चौथे खम्भे के योगदान की सराहना की.
प्रमुख मलयालम दैनिक मातृभूमि के शताब्दी समारोह का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने मीडिया के सकारात्मक प्रभाव को देखा है. स्वच्छ भारत मिशन का उदाहरण सर्वविदित है. हर मीडिया हाउस ने इस मिशन को बड़ी ईमानदारी के साथ लिया है. " .
यह देखते हुए कि मीडिया ने भी योग, फिटनेस और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को लोकप्रिय बनाने में बहुत उत्साहजनक भूमिका निभाई है, प्रधानमंत्री ने कहा कि ये राजनीति और राजनीतिक दलों के क्षेत्र से बाहर के विषय हैं, लेकिन आने वाले वर्षोंं में एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए एक बड़ा योगदान होगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी ऑनलाइन शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन और राज्य के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास सहित अन्य भी शरीक हुए.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला
Recent Comments