टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  पिछले 15 मार्च को कर्नाटक में हाई कोर्ट के द्वारा हिजाब के मामले में फैसला देने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितुराज अवस्थी को जान से मारने की धमकी मिली है. तीन जजों की खंडपीठ ने हिजाब को इस्लाम धर्म का अनिवार्य प्रथा नहीं बताया था.
 सरकारी सूत्रों के अनुसार एक वीडियो इस संबंध में वायरल हुआ है, जिसमें यह कहा गया है कि झारखंड में जिस तरह से एक जज की कथित रूप से हत्या कराई गई है, ठीक उसी प्रकार से कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ हो सकता है. इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत खंडपीठ के तीनों जजों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. धनबाद में एडीजे उत्तम आनंद की मौत का हवाला दिया गया है. पुलिस के अनुसार यह वीडियो तमिलनाडु के मदुरै में बनाया गया है. तमिलनाडु पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस आगे छानबीन कर रही है और पूरे मामले की जड़ में पहुंचने का प्रयास कर रही है.