टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने  रूस से संबंध रखने वाले 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. इनमें से सबसे बड़ा दल विक्टर मेदवेदचुक की लीडरशिप वाला ‘अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ’ है. जानकारी के मुताबिक इस दल के पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीट हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को जारी एक वीडियो के जरिए कहा कि रूस द्वारा शुरू किए गए व्यापक युद्ध और रूस के साथ कुछ राजनीतिक दलों के संबंधों को देखते हुए कई राजनीतिक दलों की गतिविधियों को मार्शल कानून की अवधि तक निलंबित किया गया है.

मेदवेदचुक की बेटी के ‘गॉडफादर’ हैं पुतिन

बताया जाता है कि मेदवेदचुक के संबंध रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे हैं. पुतिन मेदवेदचुक की बेटी के ‘गॉडफादर’ हैं. निलंबित होने वाले दलों की लिस्ट में येवनी मुरायेव की लीडरशिप वाली नाशी (हमारी) पार्टी भी है. रूसी आक्रमण से पहले ब्रिटिश अधिकारियों ने आगाह किया था कि रूस मुरायेव को यूक्रेन का नेता बनाना चाहता है.