टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रविवार को युद्ध का 25वां दिन है और अभी तक दोनों देशों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया है. इस बीच सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 फरवरी को रूस द्वारा चौतरफा युद्ध शुरू करने के बाद से यूक्रेन में 64 बच्चों सहित कम से कम 847 नागरिक मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, 24 फरवरी से अबतक यूक्रेन के 2,246 नागरिक हताहत हुए हैं, जिनमें से 847 मारे गए हैं और 1,399 घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का मानना है कि मारे गए लोगों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज्यादा है.
यूक्रेन के 2,246 नागरिक हताहत, 847 मारे गए, 1,399 घायल : संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय

Recent Comments