बांका(BANKA):अमरपुर थाना अंतर्गत जहरीली शराब से आधे दर्जन से अधिक लोगों की  मौत हो गई. रघुनंदन पोद्दार उम्र 60 वर्ष राजा तिवारी, संजय शर्मा, सुमित कुमार 19 वर्ष आशीष कुमार 26 वर्ष , विजय शाह ,राहुल सिंह उम्र 22 वर्ष, राजू मंडल पवैय की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है. क्षेत्र में लोग शराब पीने की बात बता रहे हैं.

प्रशासन ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है

होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के कई इलाके में आम लोगों के द्वारा होली पर्व मनाया जा रहा था. जहां पर खाने-पीने के दरमियान में उक्त लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उनके परिजनों के द्वारा लगातार दो दिनों से नजदीकी एवं अन्य जगहों पर इलाज कराया जा रहा था. स्थिति में सुधार नहीं देख कई परिजन इलाज हेतु अनियंत्रित जगह ले गए. जहां पर इन लोगों के मौत की खबर सामने आई है. हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लकी रेफरल अस्पताल में कुछ मरीज शुरुआत के समय में इलाज हेतु आए थे. जहां पर स्थिति में सुधार नहीं देख कई मरीज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर गए थे. जहां पर मौत की सूचना प्राप्त हुई है. इस मामले में कोई भी  अधिकारी कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रहे हैं.