दिल्ली- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार खतरनाक दिशा में बढ़ रहा है. रूस ताबड़तोड़ यूक्रेन पर हमला कर रहा है. राजधानी कीव पर लगातार रूसी हमले हो रहे हैं.रूस और यूक्रेन के बीच 26 वें दिन भी युद्ध हो रहा है. खतरा यह बढ़ रहा है कि कहीं रूस यूक्रेन पर परमाणु हमला न कर दें.
बीती रात यूक्रेन की राजधानी की पर लगातार रॉकेट से हमले होते रहे. कीव में बजता रहा रूस ने और भी जगहों को निशाना बनाया है. लगातार रॉकेट से विभिन्न शहरों पर हमले हो रहे हैं. सिविल एरिया में भी रूस हमला कर रहा है हवाई हमले से दर्जनों लोगों के मारे जाने का अंदेशा है. कई बिजनेस सेंटर पर भी रॉकेट दागे गए हैं रूस और यूक्रेन के बीच वार्ता निर्धारित है. अगर वार्ता फेल होती है तो तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो सकती है. यूक्रेन चाहता है कि इजरायल उसकी मदद करे. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रात्रि के लोग रूप युद्ध रोकने के लिए कहे .
इधर यह आशंका बढ़ गई है युद्ध के इस दौर में कहीं रूस परमाणु बम से हमला न कर दे. जानकारी के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परिवार को साइबेरिया भेज दिए हैं. रूस पर किसी दबाव या धमकी का असर नहीं हो रहा है. वह लगातार यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हमला करता जा रहा है.
Recent Comments