टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में पिछले चार दिनों में अलग अलग जिले में करीब तीन दर्जन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. कथित तौर पर यह मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है. इसी क्रम में सीवान में रविवार रात पांच लोगों की संदिग्ध मौत हुई. बता दें कि भागलपुर में 16, बांका में 12 और मधेपुरा में चार व नालंदा में एक की मौत भी जहरीली शराब के सवेन से ही बताई जा रही है. हालांकि प्रशासन इससे सिरे से इंकार कर रहा है.
होली को रंगीन बनाने के चक्कर में मौत से गलबहियां
सीवान में हुई मौतों के बार में हालांकि परिजनों ने भी कारण “बीमारी” बताया, पर स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी ने होली पर शराब पियी थी. बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार से ही लगातार संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर आ रही है. अभी तक 12 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में जान जा चुकी है. भागलपुर के साहेबगंज में 26 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई. 50 वर्षीय मृतक विनोद राय की पत्नी ने माना कि उनके पति ने होली पर शराब पी थी. भागलपुर और बांका में एक-एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी चली गई है. कई व्यक्ति राज्य के विभिन्न अस्पतालों में गुप्त रूप से अपना इलाज करा रहे हैं. परिजन मान रहे हैं कि मृतक या बीमार ने शराब पियी थी, पर प्रशासन खुद को अनजान बता रहा.
Recent Comments