पटना (PATNA) :  राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को पदमुक्त करने पर तेजप्रताप यादव ने आपत्ति जताई है. तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को सम्मानित करते हुए फोटो पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने पार्टी में तानाशाही करने का आरोप लगाया है.

चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के सम्मान में तेजप्रताप यादव ने लिखा पोस्ट

तेजप्रताप यादव ने चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, “28 वर्षोंं तक पार्टी को अपना सबकुछ देने वाले चंदेश्वर जी को चाचा जगदानंद सिंह ने बिना किसी कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया. बचपन से ही मैं चंदेश्वर जी को देखता आ रहा हूं. पिताजी और पार्टी के प्रति उनका प्रेम निस्वार्थ रहा है. कभी उन्होंने किसी पद की लालसा नही दिखाई. पार्टी के साथ 28 वर्षों से बुरे से बुरे वक़्त में भी खड़े रहे और आज जब उनकी भीगी आंखों में समाए अपमान के पीड़ा की गहराई को देखा तो बहुत दिल को बहुत तकलीफ हुई कि किस तरह से तानाशाही का शिकार पार्टी के सबसे वफादार कार्यकर्ता को बिना किसी गलती के एक झटके में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन मैं याद दिला दूं कि मैं और मेरे पिताजी हर वक़्त इन जैसे निस्वार्थ भाव से पार्टी को अपना खून पसीना देने वाले कार्यकर्ताओ के साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे.”

दरअसल, कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पदमुक्त कर दिया है. इसे लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर पार्टी में तानाशाही करने का आरोप लगाया है.