पटना (PATNA) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही बोर्ड अब मैट्रिक (Matric/ 10th) का रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी. बताया जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में आ सकता है.
अब मार्च नहीं अप्रैल में आएगा रिजल्ट
सूत्रों की मानें तो मार्च में मैट्रिक का रिजल्ट आने की संभावना नहीं दिख रही है. बता दें कि पूर्वी चंपारण में गणित की परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया था. अब पूर्वी चंपारण में 25 केंद्रों पर गणित के उक्त पेपर की दोबारा परीक्षा 24 मार्च को कराई जाएगी. फिर, कापियों की जांच के बाद टॉपरों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस प्रक्रिया में अब रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह तक आने की संभावना है.
वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं. इनमें 8.45 लाख छात्र तथा 8.06 लाख छात्राएं शामिल हैं. बोर्ड द्वारा जारी होने के बाद ये परीक्षार्थी रिजल्ट ऐसे देख सकते हैं.....
बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bihar.gov.in पर जाएं
वेबसाइट के होमपेज पर Result का ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे इनमें BSEB Matric Exam 2022 Result का लिंक भी खुलेगा.
इस लिंक में रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसे सेव व प्रिंट कर सकते हैं
Recent Comments