टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने सिने स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है. उन्हें पार्टी ने उप चुनाव लड़ाने का फैसला लिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं आसनसोल से क्यों नहीं चुनाव लड़ सकता हूं. मैं बाहरी कैसे हो सकता हूं. मैं भारत का नागरिक हूं.

फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता हुआ करते थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वे केंद्रीय मंत्री भी थे. मोदी सरकार में उनकी उपेक्षा हुई तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. फिर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को अपनाया. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें लोकसभा भेजने का निर्णय लिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव की घोषणा हुई तो ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया था.