टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंगलवार की सुबह महंगाई के हमले से हुई. आशंका के अनुकूल मंगलवार सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में तगड़ी बढ़ोत्तरी कर दी है. पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई वहीं डीजल के लिए भी 80 पैसे प्रति लीटर अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई है.
राजधानी रांची में आज इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.33 रुपए और डीजल की कीमत 92.41 रुपए तय कर दिया है. पेट्रो उत्पादों की नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
बता दें कि आखिरी बार 6 अक्तूबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई थी. पिछले साल नवंबर से पेट्रोल की कीमत स्थिर थी. उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव के नतीजों के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कभी भी वृद्धि के कयास लगाए जा रहे थे.
Recent Comments