पटना ( PATNA) - बिहार विधानसभा के लिए बोचहां उपचुनाव में राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो चुका है, वीआईपी और राजद को एक तरफ झटका लगा है, तो दूसरी तरफ फायदा भी हुआ है. जिस अमर साहनी को वीआईपी के मुकेश सहनी तुरूप का एक्का
मान रहे थे, उस अमर सहानी ने वीआईपी का साथ छोड़ दिया है और राजद में शामिल हो गए हैं, राजद ने अमर साहनी को बोचहां से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. तुरूप के एक्का से इस फैसले से मुकेश साहनी को झटका लगा है, लेकिन राहत की बात यह है कि राजद के रमई राम और उनकी बेटी वीआईपी में शामिल हो गई है.
राजद को भी झटका
कभी लालू यादव के बाद बिहार में सबसे कद्दावर नेता माने जाने वाले दलित नेता रमई राम ने राजद को अलविदा कर दिया है और अपनी बेटी के गीता देवी के साथ वीआईपी में शामिल हो गए हैं. वीआईपी ने रमई राम की बेटी गीता देवी को बोचहां विधानसभा क्षेत्र से उम्मीवार घोषित किया है. वीआईपी में शामिल होने के बाद रमई राम ने तेजस्वी पर जम कर निशाना साधा है. रमई राम ने कहा कि तेजस्वी कभी सीएम नहीं बन पाएंगे, राजद में उनका अपमान नहीं ,घोर अपमान हुआ है.
बहरहाल, बिहार उपचुनाव में जिस तरह से राजद और वीआईपी में उलटफेर हुआ, उससे राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. मुकेश साहनी बिहार एनडीए सरकार में मंत्री हैं, लेकिन हाल के दिनों में भाजपा से उनकी टकराहट भी बढ़ी है, खासतौर पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने को लेकर मुकेश साहनी से भाजपा के रिश्ते काफी खराब हुए हैं. भाजपा भी बोचहां से प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. अब देखना यह है कि तुरूप का एक्का फेल होने के बाद और रमई राम का साथ मिलने के बाद वीआईपी को कितना नफा-नुकसान होगा , ठीक इसी तरह वीआईपी के तुरूप का एक्का माने जाने वाले अमर पासवान का पार्टी में शामिल होने और रमई राम के पार्टी छोड़ने का राजद को कितना नफा-नुकसान होगा यह तो 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पाएंगा.
बिहार विधानसभा उपचुनाव : वीआईपी का तुरूप का एक्का राजद में शामिल, रमई और उनकी बेटी ने राजद छोडा

Recent Comments