टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब पीएचडी करना आसान नहीं होगा. रीटेन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहना होगा. नियम कानून में और भी कुछ बदलाव हुए हैं जिसका मसौदा यूजीसी ने तैयार कर लिया है. इस पर एक्सपर्ट की राय ली जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि नए नियम वर्ष 2022-23 से लागू हो जाएंगे.

अब पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा  होगी, वहीं 30 अंक के साक्षात्कार के बाद शोध के लिए चयन होगा. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश भर की यूनिवर्सिटी के पीएचडी कोर्स में एडमिशन को लेकर यह बदलाव किया है. नए रूल्स के मुताबिक अब किसी भी यूनिवर्सिटी की पीएचडी की कुल सीट में से 60 फीसदी सीटों पर नेट क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा. केवल 40 फीसदी सीटों पर प्रवेश के लिए ही एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा.